ईद उल अजहा पर अकीदत के साथ अदा हुयी नमाज, सुरक्षा के रहे पुख्ता इंतजाम

वाराणसी मे ईद उल अजहा शांतिपूर्ण ढंग से हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान शहर के सभी मस्जिदों ईदगाह में बकरीद की नमाज अदा की गई। मौलानाओं ने बकरीद की नमाज अदा कराते हुए लोगों से शांतिपूर्ण ढंग से पर्व मनाने के लिए अपील की । इस दौरान लाट सरैया स्थित लाट मस्जिद पर नमाज अदा की गई  मौके पर हजारों मुस्लिम बंधुओं ने पहुंचकर बकरीद की नमाज अदा की। और अमन चैन की दुआ की। बकरीद के अवसर पर प्रशासन की ओर से भी सारी व्यवस्था सुचारू रूप से दुरुस्त करा ली गई थी जिसमें जेतपुरा आदमपुर थाने की पुलिस फोर्स को मौके पर तैनात किया गया था। 

साथ ही साथ पीएससी बल को भी सुरक्षा के दृष्टिगत तैनात किया गया। नमाज अदा मौलाना जियाउर्रहमान ने कराया। नमाज के बाद लोगो ने एक दूसरे को बकरीद की शुभकामनाएं दी और गले मिल कर भाई चारे का संदेश दिया। नमाज के दौरान उपस्थित अधिकारियों ने भी त्योहार को शांति पूर्वक मनाने की अपील के साथ बकरीद की ढेर सारी शुभकामनाएं दी। कमिश्नर मुथा अशोक जैन , डी, सी,पी,काशी जोन आर,एस, गौतम सहित भारी पुलिस व पी,ए,सी की तैनाती की गई थी।

इसी कड़ी में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ स्थित बड़ी ईदगाह में बकरीद की नमाज अदा की गई पारंपरिक परिधानों में मौजूद मुस्लिम बंधुओं ने एक साथ नमाज अदा कर अल्लाह से अमन चैन की दुआ मांगी। इसके बाद सभी ने गले मिलकर बकरीद की मुबारकबाद दी। इस दौरान सुरक्षा के मद्देनजर व्यापक प्रबंध रहे थे चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात रही। 

इसी क्रम मे कुर्बानी के पर्व बकरीद की नमाज नदेसर मस्जिद में अदा की गई। इस पर्व को 'ईद-उल-अजहा' और 'ईद ए कुर्बां' के नाम से जाना जाता है, आपको बता दें कि आज के दिन लोग पहले सुबह-सुबह नमाज पढ़ते हैं और उसके बाद कुर्बानी दी जाती है। इस परंपरा को निभाते हुए मुस्लिम बंधुओ ने मस्जिद व ईदगाह मे पहुंचकर नमाज अदा की उसके बाद जानवरो की कुर्बानी दी गयी। इस मौके पर सुरक्षा की दृष्टि से व्यापक प्रबंध रहे पूरे क्षेत्र में काफी संख्या में पुलिस बल तैनात रहे



Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post