नस्वि संस्था एवं ठेला पटरी व्यवसाय समिति की ओर से पराड़कर भवन के गर्दे सभागार में ठेला पटरी व्यवसायियों के तमाम आ रही समस्याओं को लेकर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें व्यवसायियों की ओर से सभी समस्याओं से अभिषेक निगम सचिव ने आये हुए अधिकारियों को अवगत कराया।
जिससे समस्या का निदान हो सके दिल्ली से चल कर आई नस्वि संस्था से संगीता सिंह एव सहायक नगर आयुक्त ने सभी समस्याओं को सुना और शीघ्र ही ठेला पटरी व्यवसायियों को उनके हक का लाभ भी सरकार से दिलाने की लोगो ने बात कही। इस अवसर पर बड़ी संख्या में व्यवसायी उपस्थित थे।