लंका थाना अंतर्गत सामने घाट स्थित गंगा नदी में एक 50 वर्ष अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। स्थानीय नागरिकों ने पुलिस को सूचित किया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। बताया जा रहा है कि दरोगा प्रसाद भारद्वाज प्रतिदिन गंगा स्नान करने जाते हैं।
उसी दौरान उन्होंने एक व्यक्ति का शव गंगा में उतराया हुआ देखा। पुलिस की माने तो व्यक्ति की उम्र लगभग 50 वर्ष है और यह लगभग 5 दिनों पुराना शव प्रतीत हो रहा है यह गंगा में कहीं से बहते बहते सामने घाट पहुंचा है। शव के पास कुछ ऐसा बरामद नहीं हुआ जिससे शिनाख्त हो पाए।