बीएचयू संगीत एवं मंच कला संकाय में योग-चित्र-सूत्र विषय पर हुई चर्चा

 नृत्य विभाग, संगीत एवं मंच कला संकाय, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में सात दिन तक चलने वाले अंतर्विषयी व्याख्यान श्रृंखला का आयोजन किया जा रहा है, जो विश्वविद्यालय के छात्र - छात्राओं के लिए लाभप्रद है। इस सात दिवसीय व्याख्यान श्रृंखला के तीसरे दिन कार्यक्रम की शुरुआत मालवीय जी के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुई।

इस दिन के व्याख्याता डॉ. योगेश कुमार भट्ट को संकाय प्रमुख प्रो. के. शशि कुमार के साथ-साथ लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे की डायरेक्टर डा. आर्यमा सान्याल तथा भित्ति चित्र के कलाकार सुरेश के. नायर द्वारा सम्मानित किया गया। इसके बाद व्याख्याता डॉ. योगेश कुमार भट्ट ने "योग - चित्र - सूत्र" विषय पर अपनी बात रखी जिसमें उन्होंने कला और योग पर सविस्तार से चर्चा की।उन्होंने हठयोग से सभी को अवगत कराया।

नृत्य में प्रयुक्त योग की भंगिमाओं का प्रदर्शन नृत्य व योग के द्वारा डॉ. गरिमा टण्डन तथा प्रियंका पटेल द्वारा किया गया। डॉ. भट्ट ने योग व चित्र को आपस में पिरोकर ज्ञानवर्धक व्याख्यान प्रस्तुत किया जो विद्यार्थियों के लिए अत्यंत लाभप्रद सिद्ध हुआ। तत्पश्चात् डॉ. आर्यमा सान्याल ने समस्त छात्र - छात्राओं को अपना आशीर्वचन प्रदान किया। कार्यक्रम में प्रो. प्रेमचंद होम्बल, माला होम्बल, डॉ. विजय कपूर, डॉ.रंजना उपाध्याय, डॉ.खिलेश्वरी पटेल, हिन्दी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. वशिष्ठ अनूप तथा डॉ. शांति स्वरूप सिन्हा एवं संकाय के सभी शिक्षक उपस्थित थे।


Post a Comment

Previous Post Next Post