योगी आदित्यनाथ फैंस क्लब द्वारा हनुमान सेना के सदस्य का मना जन्मदिन

योगी आदित्यनाथ फैंस क्लब के द्वारा हमेशा की तरह मनाया जा रहे बुजुर्ग सम्मान समारोह के तहत हनुमान सेना के सदस्य तथा सुबह-ए-बनारस क्लब के संरक्षक कमला प्रसाद का 85 वां जन्मदिन समारोह मैदागिन के भारतेंदु पार्क में धूमधाम से मनाया गया । सदस्यों ने बताया कि कमला प्रसाद सिंह सन् 1994 में नागरिक सुरक्षा में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए राष्ट्रपति पदक द्वारा सम्मानित किए जा चुके हैं ।

पार्क में टहलने वाले सभी लोगों ने कमला प्रसाद का जोरदार ढंग से माल्यार्पण करते हुए स्वागत किया ।  कमला प्रसाद ने कार्यक्रम के प्रारंभ में केक काटकर लोगों के प्रति अपने प्रेम का इजहार किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से शहर दक्षिणी के विधायक नीलकंठ तिवारी, हनुमान सेना के संरक्षक विजय कपूर , अध्यक्ष सुधीर सिंह,मंत्री सुमित सर्राफ, सुबह- ए- बनारस क्लब के अध्यक्ष मुकेश जायसवाल सहित कई लोग शामिल रहे।


Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post