बीएचयू संगीत एवं मंच कला संकाय में प्रो. प्रेमचंद्र होम्बल ने दिया व्याख्यान

नृत्य विभाग, संगीत एवं मंच कला संकाय, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय,   में विगत पाँच दिनों से चल रहे व्याख्यान श्रृंखला के पंचम दिवस के अतिथि वक्ता संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से सम्मानित प्रो० प्रेमचंद होम्बल को नृत्य विभाग की ओर से अंगवस्त्र, सम्मान पत्र एवं चित्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसके पश्चात वक्ता ने आचार्य भरत मुनि प्रणीत ग्रंथ नाट्यशास्त्र में वर्णित नृत्त करण पर व्याख्यान दिया। 

जिसमें असंयुत, संयुत, नृत्त हस्त, स्थानक, मंडल, चारी, हस्त करण, उप करण  और अंगहार प्रयोग के साथ सूक्ष्मता से शोधार्थियों और विद्यार्थियों को समझाया, साथ ही नाट्यशास्त्र के साथ-साथ भास, कालिदास, शूद्रक आदि अन्य नाटकों के उद्धरण भी दिये। कार्यक्रम में प्रो० के० शशि कुमार, प्रो० प्रदोष मिश्र, डॉ० जगदीश पिल्लई, डॉ० संगीता घोष, डॉ० शबनम, डॉ० नवल कृष्णा, प्रो० शारदा वेलन्कर, डॉ विधि नागर आदि संकाय के शिक्षकगण उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post