काष्ठ खराद खिलौना के कारीगरों ने बैठक के दौरान मंत्री रविंद्र जायसवाल के समक्ष रखी समस्याएं

कश्मीरी गंज खोजवा स्थित हनुमान मंदिर के पास काष्ठ खराद खिलौना के कारीगरों की एक बैठक बुलायी गयी। जिसमें मंत्री रविंद्र जायसवाल जिला उद्योग विभाग हथकरघा उद्योग विभाग वस्त्र मंत्रालय के कर्मचारी सहित काष्ठ खराद के लोग सैकड़ों की संख्या में उपस्थित रहे। प्रधानमंत्री के सांसदीय क्षेत्र के खोजवा कश्मीरीगंज वाराणसी में लकड़ी के खिलौना बनाने का बहुत बड़ा केन्द्र है। जहाँ 40 वर्ष पूर्व 1500 कारीगर कार्य करके अपने परिवार का पालन पोषण करते थे। जो कि आज महज 500 कारीगर खोजवा कश्मीरीगंज में बड़ी मुश्किल से काम कर पा रहे हैं। कारीगरों ने कहा कि हम कारीगर द्वारा बनाया हुआ लकड़ी का खिलौना व कला कृतिया देश व विदेशों में बिक्री के लिये जाता है। आज हमारी कमायी इतनी कम हो गयी है।

 हम अपनी जरूरतों को भी पूरा नही कर पाते क्योंकि हम लोग ज्यादातर अशिक्षित है जिसके - कारण आज कि परिस्थितियों में हम लोगो का शोषण कुछ साहुकारो द्वारा सादा माल बनवाकर स्टाक करके कारीगरी के माल को बिकने नहीं दे रहे हैं। सादा माल बनवाकर वो कालाबाजारी करके हम कारीगर का आर्थिक व मानसिक शोषण कर रहे है। हम कारीगर लोग उन साहूकारों से सादा माल नहीं बनाने का आग्रह  किये मगर वो तेजी से सादा माल बनवा रहे है जिसके कारण सब कारीगर भुखमरी के कगार पर आ गये है राज्य व केन्द्र सरकार द्वारा चलायी जाने वाली योजनाये विभाग व एन जी ओ तक रह जाती है जो हम तक नहीं पहुंच पाती। कारीगरों ने बैठक के दौरान अपनी बातें रखें और अपनी मांगों को पूरा किए जाने को कहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post