मणिपुर हिंसा के विरोध में सीवाईएसएस बीएचयू के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

विगत 90 दिनों से मणिपुर जल रहा है। वहां की सरकार मौन है। केंद्र सरकार भी मणिपुर की हिंसा में कुछ बोल नहीं रही है। कई राजनीतिक दलों ने मणिपुर पर चर्चा की मांग की, लेकिन केंद्र सरकार कोई जवाब नहीं दे रही है। आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने जब सदन में सवाल उठाए तो उन्हें संसद से पूरे मानसून सत्र से निलंबित कर दिया गया।जिसके विरोध में CYSS BHU इकाई अध्यक्ष सूरज राणा तथा महासचिव अभिषेक तिवारी के नेतृत्व में बीएचयू सिंह द्वार पर प्रोटेस्ट किया गया। जिसमें संगठन के तमाम पदाधिकारियों सहित संगठन के कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। 

इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कहा कि जिस प्रकार से मणिपुर में हिंसा हुई और महिलाओं के साथ जो दरिंदगी की गई है उसके प्रति हम अपनी संवेदना प्रकट कर रहे हैं इसके साथ ही जिस तरह से संसद में आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह द्वारा मणिपुर मुद्दे को उठाया गया और इस वजह से उन्हें निलंबित कर दिया गया उसका हम पुरजोर विरोध कर रहे हैं। हम सभी यहां एकत्रित हुए हैं और मणिपुर हिंसा को लेकर अपना विरोध प्रकट कर रहे हैं साथ ही हमारी मांग है कि इस मामले में सरकार पीड़ितों को न्याय दिलाएं । और जिस प्रकार से सांसद संजय सिंह का निलंबन हुआ है उसकी हम घोर निंदा करते हैं ।इस दौरान इकाई उपाध्यक्ष शिवम सिंह, सचिव कार्तिक राय, दिव्यांग प्रकोष्ठ के अध्यक्ष बिमलेश कुमार सहित तमाम छात्रों की उपस्थिति रही।



Post a Comment

Previous Post Next Post