बीएचयू गैस्ट्रोएंटरोलॉजी विभाग हेपेटाइटिस दिवस पर करेगा विविध कार्यक्रम

काशी हिन्दू विश्वविद्यालय चिकित्सा विज्ञान संस्थान के गैस्ट्रोइंटरोलॉजी विभाग ने प्रतिवर्ष के भांति इस वर्ष भी विश्व हेपेटाइटिस दिवस का आयोजन किया जा रहा है। इस विशेष अवसर पर, मरीजों के हेपेटाइटिस बी और सी का निःशुल्क स्क्रीनिंग जांच की भी व्यवस्था की गई है। इस संबंध में एक जागरूकता रैली भी आयोजित की जायेगी जिसका मुख्य उद्देश्य जनता को हेपेटाइटिस के लक्षण और इससे बचने के उपाय को लेकर जागरूक करना है। गैस्ट्रोइंटरोलॉजी विभाग के अंतर्गत संचालित वायरल हेपेटाइटिस कन्ट्रोल प्रोग्राम 14 सितंबर 2020 से संचालित हो रहा है। 
इसके अन्तर्गत मरीजों का निःशुल्क जाँच एवं वायरल लोड टेस्ट एवं निःशुल्क दवा का वितरण किया जा रहा है। भारत सरकार द्वारा संचालित इस प्रोग्राम का मुख्य उद्देश्य 2030 तक हेपेटाइटिस मुक्त भारत करना है। इस बात की जानकारी एक पत्रकार वार्ता के दौरान विभागाध्यक्ष एवं प्रोग्राम के नोडल अधिकारी प्रोo वी. के. दीक्षित, माइकोबायोलाजी विभाग की प्रो० शम्पा अनुपूर्वा एवं गैस्ट्रोइंटरोलॉजी विभाग के डॉ. एस.के. शुक्ला, डॉ. डी.पी. यादव, डॉ. अनुराग तिवारी, डॉ. विनोद कुमार और डॉ. ब्रजेश पांडेय ने संयुक्त रूप से दी।

Post a Comment

Previous Post Next Post