कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू सपरिवार वाराणसी पहुंचे हैं । सिद्धू इस समय बनारस की आध्यात्मिक यात्रा पर हैं। सिद्धू ने मणिकर्णिका कुंड से कांग्रेस की चल रही पंचक्रोशी यात्रा को रवाना किया लेकिन पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू और कांग्रेस कार्यकर्ता नियम भूल गए और बिना लाइफ जैकेट पहने नौका में सवार हो गए।
वहीं लापरवाही की हद तब हो गई की जब गंगा का जलस्तर बढ़ने के बाद भी बिना लाइफ जैकेट के कांग्रेस नेता और उनके कार्यकर्ता नाव पर सवार हो गए। ऐसे में दुर्घटना होने का डर था।
The holy Ganges takes us to the sacred Manikarnika Ghat !! pic.twitter.com/2CofSTzUTU
— Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp) July 28, 2023
यहां सवाल यह है कि जब पूर्व मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ही नियम तोड़ेंगे तो आम लोग इसका पालन कैसे करेंगे अब देखने की बात होगी कि प्रशासन कांग्रेस नेता और उनके साथियों के खिलाफ क्या कार्रवाई करता है।