बड़ागांव थाना क्षेत्र के हरहुआ पुलिस चौकी अंतर्गत अनौरा गांव में शुक्रवार को सुबह 9:30 बजे राजगीर मिस्त्री ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। मौत की सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं मृतक की मां और छोटे भाई को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। जानकारी के अनुसार 38 वर्षीय अनौरा के निवासी खंझाती उर्फ अनिल शुक्रवार को सुबह अपने घर से करीब एक किलोमीटर दूर करोमा गांव में वरुणा नदी किनारे एक बबूल के पेड़ में नायलॉन की रस्सी के सहारे आत्महत्या कर लिया। सुबह करीब 10 बजे वरुणा नदी में मछली पकड़ने गए मछुआरे ने बबूल के पेड़ से लटकता हुआ शव देखा तो चिल्लाते हुए गांव की तरफ भागा और लोगों को सूचना दी।
सूचना मिलने के बाद काफी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गए उसके बाद ग्राम प्रधान दीपक चौहान द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची उसके बाद फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। जांच पड़ताल करने के बाद मृतक का शव पुलिस ने कब्जे में ले लिया। वहीं पुलिस द्वारा मामले में पूछताछ की गई तो पता चला कि पिछले कुछ समय से उन्हें पिता के नाम से जमीन और संपत्ति के मामले में चक्कर लगाने पड़ रहे थे। मृतक के छोटे बेटे अमित ने बताया है कि उनके पिता की मौत के बाद उनकी मां मुनरा देवी ने संपत्ति और जमीन के अधिक हिस्से को उनके छोटे भाई सुनील चौहान के नाम कर दिया था। इस विवाद के चलते परिवार में तनाव बढ़ा हुआ था। इस दुखद घटना के संबंध में पुलिस जांच कर रही है और उन्होंने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए कब्जे में लिया है। साथ ही, मां और छोटे भाई की पूछताछ भी जारी है।
Tags
Trending