हेरिटेज स्ट्रीट लाइट पोल से उतरा करंट, चपेट में आने से दो सगे भाइयों की हुई मौत, गुस्साए लोगों ने जमकर किया विरोध

पिशाचमोचन कुंड के पास गुरुवार दोपहर बाद लगभग तीन बजे हेरिटेज स्ट्रीट लाइट पोल में उतरे करंट की चपेट में आने से दो सगे भाइयों की मौत हो गई। दोनों बेगुसराय बिहार के खगड़िया गांव के रहने वाले थे। हबीबपुरा नई पोखरी में बिहारी यादव के मकान में किराये पर रहने वाले 37 वर्षीय छोटू साहनी और 35 वर्षीय अनिल साहनी आजीविका के लिए रिक्शा ट्राली चलाते थे। दोनों पिशाचमोचन कुंड के निकट ट्यूबवेल की बाउंड्री के पास ट्राली लगाकर ऑर्डर पर काम करते थे। पास ही स्टील गर्डर की दुकान से उन्हें काम मिलता था। जानकारी के अनुसार, दोपहर बाद करीब तीन बजे छोटा भाई अनिल साहनी ट्राली लगाकर स्ट्रीट पोल के पास बैठा था। पोल के संपर्क में आते वह करंट की चपेट में आ गया।


देर तक एक ही अवस्था में बैठे देख पास के लोगों ने उसके बड़े भाई छोटू साहनी को बताया। छोटू उसे हटाने पहुंचा, पर वह भी करंट की चपेट में आ गया। इसके बाद लोगों ने बांस-बल्ली की मदद से दोनों को हटाकर मंडलीय अस्पताल पहुंचाया, जहां से उन्हें बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया, लेकिन वहां पहुंचने से पहले दोनों की मौत हो गई। घटना से नाराज लोगों ने मौके पर जाम लगा दिया। नगर निगम के दशाश्वमेध जोनल अधिकारी राजेश अग्रवाल के मदद का भरोसा देने पर जाम समाप्त हुआ। उन्होंने पूरे मामले की जांच कराने का लिखित आश्वासन भी दिया और दोनों भाइयों के परिजनों को पीएम आवास समेत अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ प्राथमिकता पर दिलाने के लिए कहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post