बाल विद्यालय सीनियर सेकेंडरी के बच्चों में बैग का हुआ वितरण

डोमरी, पड़ाव स्थित बाल विद्यालय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में उप प्रबंधक मुकुल पांडेय तथा विद्यालय की प्रधानाचार्या नीता त्रिपाठी ने प्राइमरी सेक्शन के नन्हे-मुन्ने बच्चों को विद्यालय की तरफ से स्कूल बैग का वितरित किया। बैग पाकर स्कूल के बच्चे बहुत खुश हुए। 

उप प्रबंधक मुकुल पांडेय ने कहा कि विद्यालय की तरफ से स्कूल के नन्हे-मुन्ने बच्चों के लिए इस तरह के पाठ्य सामग्री बीच-बीच में प्रदान किए जाते हैं, ताकि बच्चो को पढ़ाई को लेकर रुचि बनी रहे और वो खुशी खुशी विद्यालय आ सके। इस अवसर पर नन्हे-मुन्ने बच्चों के अभिभावक भी मौजूद रहे। स्कूल बैग वितरण कार्यक्रम में सोनिया मिश्रा, श्वेता पांडेय, महिमा पाठक, विनीता जेटली, संध्या आदि शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post