सुसुवाही सचिवालय में सीवर का गंदा पानी ओवरफ्लो होने से लोग हुए परेशान

सुसुवाही को नगर निगम क्षेत्र में सम्मिलित किया गया है परंतु बात अगर साफ सफाई की जाए तो स्थिति काफी बदतर नजर आती है। सुसुवाही सचिवालय जहां पर लोग आते जाते रहते हैं उस सचिवालय में सीवर का गंदा पानी भर गया है। इसी गंदे पानी से लोगों को होकर आना जाना पड़ता है। काफी दिनों से यहां के नाले में पानी भरकर ओवरफ्लो हो रहा है अब धीरे-धीरे इसमें मच्छर भी पनपने लगे हैं। जो बड़े बीमारी को निमंत्रण दे रहे हैं। पार्षद सुरेश पटेल उर्फ गुड्डू पटेल ने बताया कि सुसुवाही सचिवालय में पिछले कई दिनों से सीवर का गंदा पानी भरा हुआ है।

जिसको लेकर हम ने सदन में भी आवाज उठाया। और इस समस्या से ठेकेदार को भी अवगत कराया परंतु अभी तक ठेकेदार द्वारा सफाई नहीं कराया गया। और क्षेत्र की सफाई ठेकेदार द्वारा ठीक ढंग से नहीं कराई जा रही है तो ठेकेदार का पेमेंट रोक दिया जाए। उन्होंने आगे कहा कि इससे पहले हम प्रधान प्रतिनिधि थे तो क्षेत्र पंचायत के साथ मिलकर जनता की समस्याएं सुनी जाती थी और उसको हल किया जाता था। क्षेत्र बड़ा होने के कारण लोग सचिवालय पर आकर अपना आय जाति निवास बनवाते हैं व बरसात का मौसम भी चल रहा है उन्होंने मीडिया के माध्यम से नगर आयुक्त से इस समस्या के जल्द निराकरण की मांग की ।

Post a Comment

Previous Post Next Post