पत्रकारों से मुखातिब होते हुए विद्युत मजदूर संगठन उत्तर प्रदेश के प्रांतीय अध्यक्ष आर एस राय ने बताया कि हमारे प्रतिनिधि मंडल ने प्रबंध निदेशक पूर्वांचल डिस्कॉम वाराणसी से मुलाकात की है और कर्मचारियों के ज्वलंत मुद्दों पर वार्ता की है उन्होंने बताया कि हमारी विभिन्न मांगे हैं और इसके साथ ही संगठन संघर्ष समिति द्वारा किए गए हड़ताल में सम्मिलित नहीं था फिर भी आज पूर्वांचल के वाराणसी गोरखपुर गाजीपुर आदि कई संगठन के सदस्यों को बिना कारण नौकरी से निकाल दिया गया है उन्होंने कहा कि हम अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आगे की रणनीति तय कर रहे हैं
यदि हमारी मांगों को नहीं माना गया तो संगठन मजबूर होकर आगामी 25 जुलाई को हर जिला एवं परियोजना पर विशाल सत्याग्रह करने एवं 26 जुलाई से 9 अगस्त तक नियम अनुसार कार्य पकवाड़ा बनाने एवं 12 सितंबर को प्रदेश के सभी वितरण निगम मुख्यालय तथा परियोजनाओं पर विशाल रैली करके नियमित एवं संविदा कर्मियों की प्रमुख मांगों को बुलंद करने का काम करेंगे