काशी हिंदू विश्वविद्यालय स्थित सेंट्रल ऑफिस के बाहर बी.वोक के छात्र और छात्राओं का धरना चौथे दिन शनिवार को भी जारी रहा। इस दौरान देर शाम छात्र छात्राओं ने मशाल जुलूस सेंट्रल आफिस से बीएचयू के सिंहद्वार तक निकाला। इस दौरान छात्रों ने जमकर नारेबाजी की।
छात्र छात्राओं द्वारा संयोजक डॉ. आर एस मिश्रा पर व्यक्तिगत रूप से परेशान करने का आरोप लगाते हुए 12 सूत्री मांग पर अडिग हैं। उनका आरोप है कि उनकी समस्याओं को कोई अधिकारी सुनने को तैयार ही नही है। इसके साथ ही बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में बी.वोक के तमाम छात्र अपने मुद्दे उठा रहे हैं। छात्रों का कहना है जबतक हमारी समस्याओं का निराकरण नही हो जाता आंदोलन जारी रहेगा। छात्र छात्राएं संयोजक आर एस मिश्रा को तत्काल हटाने, ग्रीष्मकालीन इंटर्नशिप और ऑन जॉब प्रशिक्षण, प्रयोगशाला, कार्यशाला, वोकेशनल प्लेसमेंट सेल, व्यावसायिक विभाग की स्थापना आदि की मांग कर रहे हैं।