प्रसिद्ध सीरियल रामायण के ‘राम का किरदार निभाने वाले गुरमीत चौधरी व सीता बनी देबिना बनर्जी ने वाराणसी पहुंच कर बाबा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन कर दशाश्वमेध घाट पर गंगा सेवा निधि द्वारा होने वाली विश्व प्रसिद्ध मां गंगा की दैनिक आरती में शामिल हुए । साथ ही मां गंगा का वैदिक रीति से पूजन किया व आरती देख अभिभूत हुए। इस दौरान गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्रा,कोषाध्यक्ष आशीष तिवारी,सचिव हनुमान यादव ने मोमेंटो अंगवस्त्रम व प्रसाद देकर स्वागत किया।
इस दौरान गुरमीत चौधरी ने कहा की 2019 में काशी आया था उस समय की काशी में ओर अब में बहुत परिवर्तन हुआ है । पहले बाबा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन को काफी समस्याएं होती थी पर अब तो एकदम आराम से दर्शन हो गए और काशी काफी बदल गई है। देबिना बनर्जी ने भी कहा की काशी अब बहुत बदल गई है दर्शन आराम से हो रहा है पर्यटक बहुत आ रहे है और सब अच्छे से अरेंज हुआ है।