बाबा बटुक भैरव की सजी गंडा व बेले की मालाओं से नयनाभिराम झांकी, देर रात तक हुआ दर्शन

श्रावण माह के पावन अवसर पर कमच्छा स्थित बाबा बटुक भैरव बाबा का भव्य गण्डा एवं फूलों से आकर्षक श्रृंगार किया गया। इस अवसर पर सर्वप्रथम बाबा को पंचामृत स्नान कराया था उसके पश्चात वस्त्र आभूषण धारण कराते हुए गंडा और बेले की माला से अलौकिक झांकी सजाई गई। 

इस दौरान पूरे मन्दिर प्रांगण को भी बेले के मालाओ से आकर्षक ढंग से सजाया गया। इस दौरान पर मन्दिर परिक्षेत्र बेले के संबंधित खुशबू से महक उठा। इस मौके पर बाबा को विभिन्न व्यंजनों का भोग अर्पित कर उनकी महाआरती की गई। 

इस दौरान देर रात्रि तक भक्तों ने बाबा के चरणों में शीश नवाया। बाबा की दिव्य झांकी का दर्शन कर भक्त भाव विभोर हो गए। वही इस मौके पर देर रात तक नामचीन भजन गायकों द्वारा एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति की गयी कलाकारों ने भजनों के माध्यम से बाबा की महिमा का बखान किया। वही मन्दिर के महन्त ने श्रावण माह में बाबा के हुए इस श्रृंगार के महत्व को बताया।

Post a Comment

Previous Post Next Post