बीएचयू कला संकाय प्रेक्षागृह में संगोष्ठी का हुआ आयोजन

कला संकाय प्रेक्षागृह, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में कला संकाय के छात्रों जितेंद्र कुमार यादव और शुभम यादव तथा उनके साथियों के संयोजकत्व में 'सामाजिक समावेशन का सवाल और सामाजिक न्याय' विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में आमंत्रित वक्ता आईआईटी बीएचयू के सहायक आचार्य डॉ. केशव प्रसाद ने कहा कि भारत में वर्तमान में सामाजिक समावेशन का जो मामला है उसके लिए शिक्षा के क्षेत्र में छत्रपति शाहूजी द्वारा दी गयी अवधारणा को समझना होगा। सामाजिक समावेशन के तहत अन्य पिछड़े वर्ग को भी मुख्य धारा में लाने का प्रयत्न करना होगा। अन्य पिछड़ा वर्ग को भी अपने अधिकारों के प्रति सचेत होना पड़ेगा।
इस संगोष्ठी में शामिल हिंदी विभाग, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय की सहायक आचार्या डॉ. प्रियंका सोनकर ने कहा कि सबका साथ सबका विकास नारा जो अब तक केवल गूंज रहा है उसे अमल में लाने की जरूरत होती है। यहां बीएचयू के हॉस्टल में ही अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए क्या कोई आरक्षण है ? नहीं है। लेकिन आज आरक्षण को राजनीतिक मुद्दा बना दिया गया है। जब सामाजिक समावेशन की बात होती है तो ध्यान देना चाहिए। किन किन वर्गों को सक्रिय हो जाना चाहिए। इस कार्यक्रम में डॉ. राहुल कुमार, डॉ. हरीश कुमार यादव, डॉ. निर्मला, डॉ प्रो. बिपिन कुमार आदि शिक्षक मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post