अर्दली बाजार में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के अष्टम दिवस वृंदावन से पधारे कथा व्यास आचार्य मनोहर कृष्ण जी महाराज के द्वारा भगवान कृष्ण की लीलाओं का विस्तार से वर्णन किया गया। भगवान कृष्ण जमुना के किनारे जाकर के शरद पूर्णिमा की रात्रि बंसीवट में गोपियों की इच्छा को पूर्ण करने के लिए भगवान ने रास रचाया और इच्छाओ को पूर्ण किया ।
इस दौरान सुदामा जी से मित्रता, द्वारिका पुरी का निर्माण एवं रुक्मणी के साथ भगवान कृष्ण के विवाह की लीलाओ का सुंदर वर्णन किया गया साथ ही इन लीलाओं का मंचन हुआ जिसे देख भक्त भावविभोर हो गए। सभी भक्तों ने भगवान कृष्ण और रुक्मणी के झांकी के दर्शन किए। इस मौके पर जितेंद्र पांडेय, राजेंद्र पांडेय, इशांक, अभय नारायण, शशांक आदि मौजूद रहे।
Tags
Trending