धर्म की नगरी काशी में मां गंगा के बढ़ते जलस्तर से घाटों का आपसी संपर्क जहां एक तरह से टूट गया, तो वहीं अब जलस्तर में हो रही लगातार वृद्धि के वजह से बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो रहे हैं। गंगा के बढ़ते जलस्तर के कारण घाटो के जलमग्न होने से दशाश्वमेघ घाट पर होने वाली विश्व प्रसिद्ध मां गंगा की आरती का स्थल बदल कर कार्यालय के छत पर कर दिया गया है। घाट पर पानी आ जाने की वजह से गंगा सेवा निधि के द्वारा मां गंगा आरती का स्थल बदल कर मां गंगा की आरती कार्यालय के छत ऊपर होने की वजह से श्रद्धालुओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
गंगा आरती का इस मनोरम दृश्य देखने के लिए सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु गंगा घाट पहुंचे लेकिन घाट पर होने वाली आरती छत पर होने की वजह से कम श्रद्धालु ही आरती में शामिल हो पाए। गंगा आरती के स्थल बदले जाने को लेकर गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्रा ने बताया कि गंगा के जलस्तर में हो रही लगातार बढ़ोतरी के वजह से घाटों पर अब स्थान नहीं बच गया है, जिसकी वजह से गंगा सेवा निधि के कार्यालय की छत पर गंगा आरती करवाई जा रही है।
Tags
Trending