जैतपुरा थाना क्षेत्र के दोषीपुरा इलाके में शिया और सुन्नी समुदाय के बीच मोहर्रम जुलूस को लेकर हुए बवाल में पुलिस ने खुद मुकदमा दर्ज किया है। डीसीपी जोन काशी आर. एस. गौतम ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज और मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों के जरिए उपद्रवियों का चिन्हांकन हो रहा है ।
उन्होंने बताया कि कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है और गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी है। उन्होंने बताया कि ड्रोन कैमरे की मदद से घटनास्थल के आसपास के घरों को चेक कराया जा रहा है और सोशल मीडिया के जरिए अफवाह फैलाने वालों पर भी कार्रवाई होगी।
Tags
Trending