श्रावण के पहले सोमवार 10 जुलाई को हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बाबा काशी विश्वनाथ का जलाभिषेक परम्परा के अनुसार यादव समाज द्वारा किया जाएगा। हजारों यादव बन्धु तिलभांडेश्वर से विश्वनाथ मंदिर मृत्युंजय महादेव के बाद गायघाट सहित कुल नव मन्दिरो में जलाभिषेक करेगे।
जिसकी शुरुवात केदार घाट से होगी । इस बात की जानकारी पत्रकारो को लाल जी यादव अध्यक्ष , बाले सरदार,चुन्नी सरदार भोला सरदार ने संयुक्त रुप से दिया ।
Tags
Trending