श्रावण मास में चल रहे भगवान देवगुरु बृहस्पति के श्रृंगार के क्रम में दशाश्वमेध स्थित गुरु ब्रह्स्पतिदेव मन्दिर में जलाभिषेक का आयोजन किया गया आज गुरु ब्रह्स्पतिदेव को भक्तो द्वारा जल चढ़ा कर प्रसन्न किया गया भोर से ही भक्त दर्शन हेतु पहुँचे और फल ,फूल मिष्ठान का भोग लगाया एवं जलाभिषेक किया ।
मन्दिर के पुजारी अजय गिरी व सन्तोष गिर ने विधिवत गुरु ब्रह्स्पतिदेव की आरती किया। भक्तो के जोर दार जयकारे से पूरा मन्दिर परिसर गुंजयमान रहा। भक्तो ने अपने परिवार के खुशहाली के लिए बाबा से आशीर्वाद लिया मन्दिर के पुजारी अजय गिरी ने श्रावण मास के पूजन अर्चन के महत्व को बताया।
Tags
Trending