हौज कटोरा स्थित पुरषोत्तम भगवान के मन्दिर में चल रहे दर्शन पूजन के क्रम में आज गुरुवार को श्रदालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। भोर से ही भक्तों के पहुंचने का क्रम जारी रहा ।
श्रद्धालुओं ने परंपरा अनुसार प्रभु को विशेष रूप से तुलसी की माला व मलपुवा का भोग अर्पित कर सुख समृद्धि की कामना की। मन्दिर के पुजारी शंकर दीक्षित ने अधिक मास में चलने वाले यहां के पूजन अर्चन के महत्व को विस्तार से बताया ।
मंदिर में पूजन अर्चन के दौरान मन्दिर परिसर में डेन काशी के प्रबंध निदेशक धर्मेंद्र सिंह दीनु परिवार संग पहुँच बाबा के दरबार मे मत्था टेका व सुख समृद्धि की कामना की । उन्होंने भगवान को माला फूल मिष्ठान का भोग लगा कर विधिवत पूजन अर्चन किया।
Tags
Trending