गुरुवार को हुई झमाझम बारिश से शहर के ज्यादातर इलाके जलमग्न नजर आए। वाराणसी के चितईपुर चौराहे के पास बारिश होने से पानी लग गया जिसमें से होकर राहगीर अवगमन करते नजर आए। बता दें कि चितईपुर से कंदवा की तरफ जाने वाले मार्ग पर काफी पानी भर गया। वही इस पानी से राहगीरों को काफी समस्या भी उत्पन्न हुइ। चौराहे के पास ही दुकानदार सूरजबली प्रजापति ने बताया कि जब भी बरसात होती है यहां पर पानी लग जाता है। यह पानी मुख्य सड़क मार्ग पर काफी दूर तक भर जाता है।
इस क्षेत्र में कई विद्यालय हैं और यह मुख्य मार्ग है। बरसात के दिनों में जब पानी भर जाता है तो बच्चों और स्थानीय राहगीरों का इसी मार्ग से आना जाना होता है। सड़क मार्ग के दोनों तरफ नाला है नाले की सफाई आधा अधूरा हुआ है। पानी पूरा निकल नहीं पाता है। घंटे भर तक यहां पर पानी भरा रहता है । उसके बाद धीरे-धीरे निकलता है उन्होंने कहां की इधर से सारे अधिकारियों का आना-जाना लगा रहता है परंतु लोग इस पर ध्यान नहीं दे रहा हैं। इस पानी से लोग होकर गुजरते हैं बरसात के दिनों में कभी-कभी बच्चे तो इस पानी में गिर भी जाते हैं।