नाग पंचमी के अवसर पर नागकूप पर लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी । इस बार शुभ योग के साथ सोमवार को नागपंचमी पड़ने से काफी फलदायी रही। जैतपुरा स्थित नागकूप महर्षि पतंजलि की तपोस्थली है. नाग पंचमी पर हर साल उनकी जयंती श्रद्धाभाव से मनाई जाती है. कहा जाता है कि 'योगसूत्र' के रचनाकार महर्षि पतंजलि ने कभी जैतपुरा मोहल्ले में नागकूप पर श्रावण कृष्ण पंचमी को ही अपने गुरु महर्षि पाणिनी के 'अष्टाध्यायी' ग्रंथ पर महाभाष्य पूरा किया था।
पंचमी के स्वामी नागदेवता हैं। इसलिए इस दिन नागदेवता की पूजा होती है। वहीं, नागलोक की देवी मां मनसा हैं। इसलिए इस दिन इनकी पूजा का भी विधान है। जैतपुरा स्थित नागेश्वर महादेव मंदिर परिसर में नागकूप की विशेष पूजा होती है। ऐसी मान्यता है कि इस नागकूप का दर्शन करते मात्र से ही कालसर्प समेत सभी दोष दूर हो जाते हैं। वैसे तो प्रतिदिन यहां दर्शन करने को लोग आते हैं लेकिन नागपंचमी के पर्व पर नागकूप का दर्शन करना विशेष फलदायी होता है। कालसर्प दोष निवारण में प्रधान कुंड होने के कारण यहां देश ही नहीं विदेशों से भी लोग आते हैं।
वही इस दौरान बड़ी संख्या में पहुँचे श्रद्धालुओ ने दर्शन पूजन किया। भक्तो की भीड़ को देखते हुए प्रशासन की ओर से व्यापक व्यवस्था की गयी थी। मौके पर मौजूद पुलिस बल लोगो को क्रम बद्ध तरीके से दर्शन पूजन कराने मे जुटा रहा।