उस्ताद बिस्मिल्लाह खान फाउण्डेशन के तत्वाधान में भारत रत्न स्व० बिस्मिल्लाह खान साहब की 17वीं पुण्यतिथि दरगाह फातमान पर मनाई गयी। इस दौरान उनकी कब्र व मकबरे पर दुआखानी कुरानखानी व पुष्प अर्पित कर उन्हें शिद्धत से याद किया गया।
इस मौके पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने पहुंचकर उस्ताद बिस्मिल्लाह खान को नमन किया और पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने शहनाई वादक बिस्मिल्लाह खान के चित्र पर माल्यार्पण किया और पुष्प अर्पित करते हुए उनको नमन किया। इस दौरान शकील अहमद जादूगर ने बताया कि हम सभी एकत्रित होकर भारत रत्न उस्ताद बिस्मिल्लाह खान की पुण्यतिथि मना रहे हैं हम सादगी पूर्वक उनकी पुण्यतिथि इसलिए मनाते हैं क्योंकि बिस्मिल्लाह खान साहब सादगी प्रिय थे। उन्होंने सरकार से बिस्मिल्लाह खान साहब के नाम पर ट्रेन चलाई जाने की मांग की । दौरान काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।