हापुड़ में अधिवक्ताओं पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में प्रदेशभर के अधिवक्ता आज हड़ताल पर हैं। वाराणसी में अधिवक्ता न्यायिक कार्यों से विरत होकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। वाराणसी के सभी अधिवक्ताओं ने जुलूस निकालकर डीएम पोर्टिको पर इकट्ठा होकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की ।
वहीं अधिवक्ताओं के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए भारी संख्या में पुलिसबल और अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है। कैंट एसीपी अतुल अंजान के नेतृत्व में पुलिस बल कचहरी के आसपास के क्षेत्रों में पैदल मार्च कर अधिवक्ताओं से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील करते रहे । बनारस बार कौंसिल और सेंट्रल बार कौंसिल के सभी अधिवक्ता आज इस हड़ताल में शामिल हुए हैं। हजारों की संख्या में अधिवक्ताओं ने सड़क पर उतरकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे भी लगाए ।
अधिवक्ताओं ने अपने अपने विचार रखते हुए कहा कि हापुड़ में जिस तरह से पुलिस ने अधिवक्ताओं को दौड़ा दौड़ाकर पीटा वह काफी दुखद है हम सभी अधिवक्ता आज अधिवक्ता भाइयों के उपर हुए लाठीचार्ज में शामिल दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग करते हैं और सरकार तत्काल प्रभाव से दोषी पुलिसकर्मियों को बर्खास्त करें। अन्यथा प्रदेश भर के अधिवक्ता एक बड़ा आंदोलन करने के लिए बाध्य हैं।