सीवर जाम की समस्या से नाराज सरायनंदन खोजवा के लोगों ने किया चक्काजाम

भेलूपुर थाना अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय सरायनंदन खोजवा के पास सभासद के नेतृत्व में स्थानीय नागरिकों ने धरना प्रदर्शन करते हुए  चक्का जाम कर दिया। चक्का जाम होने से राहगीरों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा जिससे काफी दूर तक जाम लगा गया। चक्का जाम के दौरान दर्जनों की संख्या में स्थानीय नागरिक मौजूद रहे। सूचना के बाद मौके पर पुलिस भी पहुच गई थी। स्थानीय लोगों का कहना है कि सीवर की पिछले 5-6 वर्षों से सफाई नहीं हुयी। जिसके कारण बरसात के दिनों में ओवरफ्लो होकर रोड पर गंदा पानी भरने लगता है। जिसके कारण लोगों को आने जाने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। 

खोजवा वार्ड भाजपा के पार्षद मदन मोहन तिवारी ने कहा कि सराय नंदन चुंगी से होकर एक नाला जाता है  उसकी सफाई करीब 6 वर्षों से नहीं हुई है इसी को लेकर क्षेत्रीय जनता हमारे पास आए थे 5 दिनों से प्रयासरत था लेकिन जलकल वाले चुकी आधा नाला जलकल को साफ करना था और आधा नाला सामान्य विभाग को साफ करने पर विभाग ने बोला कि टेंडर के ही अंतर्गत हम लोग नाला साफ कर पाएंगे। सामान्य विभाग ने टेंडर कर दिया है। जलकल विभाग का कहना था मशीन आज लग जाएगी कल लग जाएगी इसको लेकर 4 दिनों से वार्ता चल रही थी। इसी को लेकर आज क्षेत्रीय जनता आक्रोशित हो गई इसी कारण हम भी जनता के साथ धरने पर बैठ गए। वही जब जब उनसे पूछा गया कि आप प्रधानमोदी के संसदीय क्षेत्र से हैं मुख्यमंत्री का हर समय आना जाना होता है और आप के 3 मंत्री ,विधायक नगर निगम के मेयर भी आप ही के पार्टी से है तो इस पर उन्होंने कन्नी काटते हुए कहा कि हमको धरने की जानकारी नहीं थी अगर हमें पहले से जानकारी होती तो हम लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत करा देते। उन्होंने इसका सारा ठीकरा जलकल पर फोड़ दिया।


Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post