पुष्पदंतेश्वर महादेव के वार्षिक हरियाली झूला श्रृंगार का हुआ आयोजन

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बंगाली टोला पातालेश्वर स्थित पुष्प दंतेश्वर महादेव जी का सावन के आखिरी सोमवार पर वार्षिक हरियाली झूला सिंगार किया गया मध्यान 12:00 बजे बाबा का रुद्राभिषेक कर गंगाजल पंचामृत स्नान कराकर सूरज चंद्रमा तारा से सुशोभित बाबा की दिव्य झांकी सजाई गयी और बाबा की चल प्रतिमा को झूले पर विराजमान कर झूला सिंगार किया गया। 


शाम 7:00 बजे बाबा की भव्य आरती किया गया। आरती के बाद भक्तों में प्रसाद वितरण किया गया। यह श्रृंगार प्रतिवर्ष राष्ट्र की सुख समृद्धि विश्व कल्याणार्थ हेतु श्री श्री यंत्र पीठम समिति द्वारा संकल्पित है यह सारा कार्यक्रम पंडित शिव प्रसाद पांडेय के सानिध्य में सम्पन्न हुआ।

Post a Comment

Previous Post Next Post