टेढीनीम विश्वनाथ गली में स्थित खण्डोक्त पंचर्षीश एकादशीश्वर नवग्रह महादेव मंदिर में श्रावण मास के विशेष अष्टम सोमवार को बाबा का जल विहार श्रृंगार आयोजित किया गया। इस अवसर पर चन्द्रयान 3 की सफलता में बाबा का दिव्य चन्द्रेश्वर रूप मे श्रृंगार किया गया।
जिसके बाद भक्तों में बाबा का प्रसाद वितरण किया गया। इस आयोजन में मुख्य रूप से महंत पं राजेश पाण्डेय, उपमहंत पं. आदित्य पाण्डेय, रमेश तिवारी, अमन खरवार सहित श्रध्दालु गण उपस्थित रहे।
Tags
Trending