बाहरी छात्रों द्वारा मारपीट का आरोप लगाते हुए बीएचयू के छात्रों ने लंका थाने में दी तहरीर

काशी हिंदू विश्वविद्यालय के छात्र लंका थाने में मारपीट को लेकर तहरीर देने पहुँचे। तहरीर देने के लिए दर्जनों की संख्या में छात्र थाने पहुंचे थे। तहरीर देने पहुंचे छात्रों का कहना था कि वे सिंह द्वार पर अपने मित्र मोहित चौरसिया का जन्मदिन मना रहे थे। उसी दौरान कुछ ही दूर पर कुछ बाहरी छात्र भी जन्म दिन मना रहे थे। हम लोग केक काटकर एक दूसरे को खिला रहे थे उसी दौरान बाहर से आए छात्र केक हम लोगों के ऊपर फेंकने लगे। जब हम लोगों ने इसका विरोध किया तो विरोध के दौरान ही पुलिस भी पहुंची जो उन लोगों को मना किया तो वह लोग पुलिस से भी उलझ गए। 


देर शाम दर्जनों की संख्या में बाहरी छात्र हॉस्टल पहुंचे थे और पथराव भी किया था। पुन: मोहित चौरसिया के जन्मदिन के अवसर पर बीएचयू स्थित विश्वनाथ मंदिर पर रुद्राभिषेक करवा कर वापस लौट रहे थे उसी दौरान बाहर घात लगाए बाहरी छात्रों ने हम लोगों के ऊपर हमला कर दिया जिसमें 2 छात्र घायल हो गए। मारपीट के दौरान ही हम लोगों द्वारा एक बाहरी छात्र को पकड़ कर पुलिस को सौंपा गया है। हम लोगों द्वारा लंका थाने में कठोर कार्यवाही करने को लेकर तहरीर भी दिया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post