काशी हिंदू विश्वविद्यालय स्थित सामाजिक विज्ञान संकाय के राजनीतिक विज्ञान विभाग में छात्रों ने ढोल मजीरे के साथ जमकर नारेबाजी किया। छात्रों का कहना है कि विभाग की एक महिला प्रोफेसर द्वारा भगवा रंग का गमछा लेकर आए छात्र को कक्षा में अपशब्द कहा गया जो कहीं से भी उचित नहीं है छात्रों द्वारा इसका जमकर विरोध किया गया।
छात्रों का कहना है कि छात्र से विभाग की महिला प्रोफेसर द्वारा कक्षा में गमछे को लेकर अपमानित किया गया जिससे उसे गहरा आघात लगा है और छात्रों द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया है। छात्रों ने विभाग के डीन को एक पत्र लिखा है डीन द्वारा हेड को लेटर फॉरवर्ड कर दिया गया। छात्रों ने कहा कि कुछ समय से निरंतर हिंदू धर्म उसके प्रतीकों एवं राष्ट्रवादी संस्थाओं के बारे में कुछ शिक्षकों द्वारा अभद्र टिप्पणी किया जा रहा है।