ज्ञानवापी मामले में एएसआई टीम ने दूसरे दिन तहखाने में पहुंचकर किया सर्वे

ज्ञानवापी मामले में एएसआई द्वारा दूसरे दिन भी सर्वे जारी रहा। आज हो रहे सर्वे की कार्रवाई मे मुस्लिम पक्ष ने भी सहयोग किया। मुस्लिम पक्ष के वकील मुमताज ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा है कि अंदर सर्वे की कार्रवाई चल रही है और सर्वे की कार्रवाई से वह पूर्णतया संतुष्ट हैं उन्होंने बताया कि जो कार्रवाई कल हुई थी उसमें सिर्फ और सिर्फ कागजी कार्रवाई पूर्ण की गई है अब तक अंदर सिर्फ मैपिंग और चीजों को आंखों से देखकर उनकी लिस्ट तैयार करने और स्केच का काम किया जा रहा है उन्होंने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के ऑर्डर के मुताबिक वह ना मिट्टी का सैंपल ले सकते हैं ना कोई पत्थर का टुकड़ा खुदाई का काम बिल्कुल नहीं कर सकते हैं उन्होंने कहा जो भी काम हो रहा है उसमें किसी का हस्तक्षेप नहीं है कोई ना उनको कुछ बता रहा है ना उनसे कोई कुछ पूछ रहा है टीम अपने मुताबिक कार्य कर रही है और उसी मुताबिक कार्रवाई आगे बढ़ रही है। 


अभी तक कोई मशीनों का प्रयोग नहीं किया गया है मशीनें अंदर मौजूद हैं जरूरत पड़ने पर उसकी भी मदद ली जाएगी कार्रवाई से हम अभी तक संतुष्ट हैं और अंदर कमेटी से 3 लोग मौजूद हैं जिनमें दो वकील और एक सचिव शामिल हैं। वही अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन ने बताया कि इमेजिंग मैपिंग और साफ सफाई का काम हुआ है एएसआई की टीम मॉडर्न टेक्निक्स ए सर्वे कर रही है वही इस मामले में महंत पंडित शिव प्रसाद पांडे ने कहा कि सर्वे से सत्य सामने आएगा सैकड़ों सालों से जो सत्य था वह सभी के सामने आ जाएगा उनका कहना है कि सर्वे से सारे तथ्य सामने होंगे। वही प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद मस्जिद के केयरटेकर एजाज अहमद द्वारा तहख़ाने का ताला खोला गया और फिर सर्वे टीम ने तहखाने में प्रवेश कर लिया है. जहाँ सर्वे किया गया ।

Post a Comment

Previous Post Next Post