बाबा भोले की नगरी काशी मे सावन के आठवें और अंतिम सोमवार पर अलौकिक नजारा देखने को मिला लाखों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने बाबा श्री काशी विश्वनाथ के दरबार में हाजिरी लगाई रविवार की देर रात्रि से ही भक्त पहुंचने लगे मंगला आरती के पश्चात मंदिर का पट खोला गया मंदिर का कपाट खुलते ही हर और से हर हर महादेव एवं बोल बम के जय घोष गूंज उठे।
कतारबद्ध श्रद्धालुओं ने बाबा का झांकी दर्शन कर उनका जलाभिषेक किया। दर्शन कर बाहर निकले श्रद्धालुओं में अपार खुशी देखने को मिली श्रद्धालुओं ने कहा कि बहुत उत्तम व्यवस्था की गई है निर्बाध रूप से दर्शन पूजन का क्रम जारी है वह इस दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए प्रशासन द्वारा व्यापक प्रबंध किए गए थे क्षेत्र में यातायात प्रतिबंधित रहा इसके साथ ही भारी संख्या में फोर्स तैनात रही।
इसी कड़ी में श्रावण मास के अंतिम सोमवार को नगर के सभी शिवालयों में श्रदालुओ ने मत्था टेका इसी क्रम में ईश्वरगंगी स्थित जागेश्वर महादेव मन्दिर में भोर से ही श्रदालुओं का तांता लगा रहा भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने बाबा की जय जय कार के बीच हाजरी लगाया व जलाभिषेक कर सुख समृद्धि की कामना की। मन्दिर के महन्त मधुर कृष्ण जी महाराज ने श्रावण मास के महत्व को विस्तार से बताया।