स्वामी हरसेवानंद पब्लिक स्कूल में अंग्रेजी वाद-विवाद प्रतियोगिता हुई आयोजित

घोरावल सोनभद्र स्थित स्वामी हरसेवानन्द पब्लिक स्कूल में अंग्रेजी वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसका विषय था “नई शिक्षा नीति 2020 की आधुनिक परिवेश में प्रासंगिता।” कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय के प्रबन्धक बाबा प्रकाशध्यानानंद ने हरसेवानन्द जी के तैलचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन से किया। 


प्रतियोगियों में सभी प्रतिभागियों को आर्शीवचन देने हुए विद्यालय के प्रबंधक बाबा प्रकाशध्यानानन्द ने वाक् अभिव्यक्ति कौशल एवं तर्कशक्ति को जीवन में एक मजबूत स्थिति में रखने की बात कही। विद्यालय समूह के समस्त शाखाओं के प्रतियोगियों ने पक्ष विपक्ष में अपनी जोरदार उपस्थिति दर्ज करायी। कार्यक्रम में समस्त अतिथियों एवं प्रतिभागियों का स्वागत प्रधानाचार्य ने किया। 


प्रतियोगिता के परिणाम में जगतगंज पंचम, चुर्क चतुर्थ, बनपुरवा तृतीय, गडवाघाट द्वितीय एवं घोरावल शाखा प्रथम स्थान पर रहे। कार्यक्रम में समस्त शाखाओं से आये शिक्षकों ने निर्णायक का कार्य किया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक विपिन सिंह एवं छात्र कृतिका गुप्ता ने किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post