एकांतेश्वर महादेव के रुद्राभिषेक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

केंद्रीय देव दीपावली महासमिति, गायत्री परिवार रचनात्मक ट्रस्ट वाराणसी एवं श्री हठीले हनुमानजी सेवा समिति के संयोजन में पंचवटी नमो घाट (खिड़किया घाट) के प्रांगण में प्रतिष्ठित एकांतेश्वर महादेव का महारुद्राभिषेक का आयोजन हुआ। आचार्य पद पर बैठकर अखिलेश कुमार एवं संतोष पाण्डेय ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भावपूर्ण एकांतेश्वर महादेव का महारुद्राभिषेक संपन्न कराया। तत्पश्चात पंचवटी स्थित हठीले हनुमानजी एवं प्रांगण में स्थित भगवान गणेश, नागा बाबा, बन सत्ती माता का आकर्षक पुष्पों एवं कामिनी की पत्तियों से मनभावन हरियाली श्रृंगार किया गया। महंत अरुण कुमार श्रीवास्तव एवं महंत गुड्डू पाल ने पंचवटी स्थित सभी देव विग्रह का मनोहारी श्रृंगार किया गया। अमन टण्डन ने निःशुल्क पंचवटी श्री हठीले हनुमानजी के प्रांगण को आकर्षक झालरों एवं झूमर से सजावट किया। कार्यक्रम का शुभारंभ गायत्री परिवार से जुड़ी गायत्री साधक बहनों एवं भाइयों ने सुन्दरकाण्ड का पाठ किया जिससे नमो घाट (खिड़किया घाट) का वातावरण भक्तिमय हो गया। 


कार्यक्रम के दौरान कथक नृत्यविधा से संदीप मौर्य एवं इनकी शिष्या वैष्णवी श्रीवास्तव एवं काशिश गुप्ता ने एकांतेश्वर महादेव एवं श्री हठीले हनुमानजी की उपासना एवं आराधना नृत्यांजली के माध्यम से प्रस्तुत किया। भावपूर्ण कथक नृत्य को देखने के लिये दर्शकों की भारी भीड़ उपस्थित रही। कार्यक्रम का संयोजन रमन कुमार श्रीवास्तव ने किया। भावपूर्ण कथक नृत्य प्रस्तुत करने वाले कलाकारों एवं सक्रिय कार्यकर्ताओं को केन्द्रीय देव दीपावली महासमिति के अध्यक्ष आचार्य वागीश दत्त मिश्र एवं पंडित गंगाधर उपाध्याय, जिला समन्वयक, गायत्री परिवार ने प्रतीक चिन्ह, गायत्री मंत्र, अंगवस्त्र एवं माला पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम के अंत में 101 बत्तियों से माँ गंगा संग एकांतेश्वर महादेव, श्री हठीले हनुमानजी, बन सत्ती माता एवं अन्य देवी देवताओं की भव्य आरती उतारी गई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से आचार्य वागीश दत्त मिश्र, पं.गंगाधर उपाध्याय, रविन्द्र राय, प्रदीप पाल एवं मीडिया प्रभारी रमन कुमार श्रीवास्तव सहित सैकड़ो भक्त उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post