नवनीता कुंवर पब्लिक स्कूल के बच्चों ने चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग का मनाया जश्न

भारत का तीसरा चंद्र मिशन 'चंद्रयान-3' इतिहास रच दिया है .  जैसे ही लैंडर ने टच डाउन किया पूरे देश की जनता भारत माता की जय के उदघोष के साथ गूंज उठा लोगों ने अपनी खुशी का इजहार नाच गा कर और मिठाइयां बाट कर किया ।  वहीं, चंद्रमा की सतह पर सॉफ्ट लैंडिंग के मामले में अमेरिका, तत्कालीन सोवियत संघ और चीन के बाद भारत यह उपलब्धि हासिल करने वाला चौथा देश बन गया। वही सुसुवाही स्थित नवनीता कुंवर पब्लिक स्कूल के बच्चों मे चंद्रयान की सफलता को लेकर काफी उत्साह दिखा। 

हर हर महादेव के साथ साथ भारत माता की जय आदि नारे के साथ पूरा स्कूल परिसर गुंजायमान था बच्चों का उत्साह देखते ही बन रहा था वहीं स्कूल के मैनेजर प्रवीण राय से बात करने पर उन्होंने बताया की चांद पर हमारी लैंडिंग बहुत ही बढ़िया तरीके से हुई है हम सभी भारतवासी काफी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। वही छात्रा रूही कुमारी ने बताया  की हम और समस्त भारत वासी इस समय गर्व महसूस कर रहे है की हमने सफलता पूर्वक चांद पर सफल लैंडिंग किया है । इसी कड़ी में डॉक्टर अपर्णा हलदर से बात करने पर उन्होंने कहा की मैं बहुत ढेर सारी शुभकामनाएं देश वासियों को देती हूं। उन्होंने आगे कहा की बच्चों का उत्साह आज देखते ही बन रहा था आज विद्यालय की तरफ से पूरे विद्यालय के सदस्यो औऱ बच्चों के बीच मिठाई बांट कर खुशी मनाई गई है ।


Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post