डर्बीशायर क्लब के तत्वावधान में हर साल की तरह इस साल रविवार को फिल्मी दुनिया के महान गायक मुकेश की 47वीं पुण्यतिथि क्लब के अध्यक्ष शकील अहमद जादूगर के नेतृत्व में पितरकुण्डा के कुण्ड पर मछलियों को चारा खिलाते हुए मनायी गयी।इस अवसर पर शकील अहमद जादूगर ने बताया कि मुकेश साहब मुम्बई में नायक बनने आए थे मगर वे एक गायक बनकर इस फिल्मी दुनिया में इतने नायाब गीत गाये जो उन्हें महान गायक की श्रेणी में खड़ा कर दिया।
उन्होंने कहा कि मुकेश साहब राजकपूर के अलावा राजेन्द्र कुमार, राजेश खन्ना, धर्मेन्द्र, फिरोज खान, मनोज कुमार, अमिताभ बच्चन की आवाज बन चुके थे उनके गाये सारे गीत आज भी लोग चाव से सुनते हैं। 27 अगस्त 1976 को अमेरिका के एक कार्यक्रम में गाना गाते हुए मुकेश साहब को दिल का दौरा पड़ा और वे वहीं इस दुनिया से रूखसत हो गए।सभी ने मुकेश साहब के चित्र पर माला फूल चढ़ाया तथा कुण्ड की मछलियों को चारा खिलाते हुए मुकेश साहब को श्रद्धांजलि अर्पित किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रमोद वर्मा, हैदर मौलाई, आफाक हैदर, हाजी असलम लोग उपस्थित रहे।