प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी कमच्छा स्थित बाबा बटुक भैरव का भव्य हरियाली व जल विहार श्रृंगार का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सर्वप्रथम बाबा को पंचामृत स्नान कराया गया इसके बाद नूतन वस्त्र आभूषण धारण करते हुए विभिन्न सुगंधित पुष्पों से उनकी दिव्य झांकी सजाई गई।
इसके बाद उन्हें विभिन्न व्यंजनों व मदिरा का भोग अर्पित करते हुए विशेष पूजन अर्चन किया गया। वही इस अवसर पर पूरे मंदिर प्रांगण की आकर्षक सजावट की गई थी मुख्य द्वार को अशोक कामिनी दोनों की पत्तियों से सजाया गया था साथ ही जलविहार के बीच गुफा रूपी प्रवेश द्वार सभी के आकर्षण का केंद्र रहा।
दरबार में विभिन्न आकर्षक लाइटों और फूल पत्तियों फल से सजी बाबा की जल विहार झांकी का बड़ी संख्या में भक्तों ने दर्शन किया। बाबा के दर्शन हेतु लंबी कतार लगी रहे और देर रात्रि तक दर्शन पूजन का क्रम चलता रहा इस दौरान भक्तों में प्रसाद का वितरण हुआ। मंदिर के महंत द्वारा बाबा के दर्शन पूजन के महत्व को विस्तार से बताया गया।