ग्राम सचिवालय सुसुवही में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर किया गया झंडोत्तोलन

ग्राम सचिवालय सुसवाही में स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया इस अवसर पर वार्ड पार्षद सुरेश कुमार पटेल के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम के दौरान ध्वजारोहण किया गया उसके बाद सभी ने एक साथ राष्ट्रगान गाया और झंडे को सलामी दी इस मौके पर तिरंगा रैली भी निकाली गए इसके साथ ही गांव के छोटे बच्चों द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए इस मौके पर सभी लोगों ने देश के वीर सपूतों को याद करते हुए उन्हें नमन किया कार्यक्रम में बड़ी संख्या में क्षेत्रीय नागरिक मौजूद रहे।


इसी कड़ी मे काशी के सांसद और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर हर घर तिरंगा अभियान के तहत सुसुवाही वार्ड में हर घर में तिरंगा लगाने का कार्य पार्षद सुरेश कुमार पटेल द्वारा किया गया। धर्मेंद्र पटेल लालजी पटेल और साहिल कुमार ने घर-घर जाकर झंडा लगाया तथा लोगों से अपील भी किया कि सभी लोग प्रधानमंत्री द्वारा किए गए आह्वान को अमल करते हुए अपने घरों पर एक तिरंगा अवश्य लगाएं। पार्षद ने कहा कि यह पहल लोगों के दिलों में देशभक्ति की भावना जागृत करने और भारत के राष्‍ट्रीय झंडे के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए की गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post