नवनीता कुंवर पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस समारोह हुआ आयोजित

नवनीता कुंवर पब्लिक स्कूल मे आजादी की 77 वीं वर्षगांठ मनाई गई। इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण में विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए सर्वप्रथम मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित अनिल कुमार श्रीवास्तव एवं राजीव रंजन सिंह द्वारा ध्वजारोहण किया गया।


इसके बाद सभी बच्चों ने मार्च पास्ट और पीटी करके झंडे को सलामी दे सभी ने एक साथ राष्ट्रगान गया इस दौरान उपस्थित अतिथियों द्वारा भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण किया गया इसके साथ ही देश के वीर सपूतों के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए उन्हें नमन किया गया। 


इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों द्वारा विभिन्न देशभक्ति कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए इस दौरान पूरा विद्यालय प्रांगण तिरंगे झंडे से आकर्षक रूप से सजाया गया था। इस मौके पर प्रबंधक राजेश कुमार राय ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त शिक्षक गण छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post