स्वामी हरसेवानंद शिक्षण समूह द्वारा मनाया गया 77वां स्वतंत्रता दिवस

स्वामी हरसेवानन्द शिक्षण सोसायटी व स्वामी हरशंकरानन्दजी स्वास्थ्य न्यास के सचिव / प्रबन्धक बाबा प्रकाशध्यानानन्द के नेतृत्व में स्वामी हरसेवानन्द पब्लिक स्कूल की सभी शाखाओं गड़वाघाट, बनपुरवां व जगतगंज तथा स्वामी हरशंकरानन्दजी हास्पिटल रिसर्च सेन्टर के प्रांगण में 77वे स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में ध्वजारोहण बहुत ही हर्ष एवं उल्लास से किया गया।इस अवसर पर बनपुरवा शाखा में स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम को गति देते हुए मुख्य अतिथि विद्यालय के प्रबन्धक बाबा प्रकाशध्यानानन्द ने निर्धारित समय पर ध्वजारोहण किया। 

तत्पश्चात् विद्यालय के विद्यार्थियों ने सदनान्तर्गत व एन.सी.सी. की टुकड़ी तथा रैपिड एक्शन फोर्स के जवान जो वर्तमान समय में विद्यालय परिसर में ही अस्थायी रूप से आवास कर रहे हैं, ने ध्वज को परेड करते हुए सलामी दी। पुनः देश के वीर शहीदों को याद करते हुए भाषण व सामूहिक देशभक्ति गीत की मनोहारी प्रस्तुति देख सभी गद्गद कंठ से सराहित किए गये। उक्त अवसर पर विद्यालय परिसर को तिरंगे झण्डे से बड़े ही आकर्षक ढंग से सजाया गया था। 

इस अवसर पर विभिन्न प्रान्तों के लोक नृत्य की मनोहारी प्रस्तुति भी हुई। नन्हें मुन्ने बच्चों ने फैन्सी ड्रेस के तहत सुभाषचन्द्र बोस, रानी लक्ष्मीबाई, भगत सिंह, चन्द्रशेखर आजाद इत्यादि की वेषभूषा में अभिनय किया।

इसी कड़ी में स्वामी हर शंकारानंद जी हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में ध्वजारोहण किया गया अस्पताल के समस्त सदस्यों ने झंडे को सलामी देते हुए एक स्वर में राष्ट्रगान गाया। इस दौरान अस्पताल प्रबंधन के सभी सदस्य शामिल रहे। इसी क्रम में गढ़वाघाट शाखा में प्रबंधक बाबा प्रकाशध्यानानंद द्वारा झंडोत्तोलन किया गया दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। 

वही कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विद्यालय के प्रबन्धक ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव मनाना इस पीढ़ी के लिए सौभाग्य का विषय है। स्वतंत्रता दिवस की 77वीं वर्षगांठ हमारे लिए गर्व एवं गौरव की याद दिलाता है लेकिन इस स्वर्णिम अवसर को और अधिक महत्वपूर्ण बनाने के लिए हमें अपने अपने दायित्वों का निष्ठा पूर्वक पालन करना होगा। मंगलयान से चन्द्रयान तक की यात्रा हमारी अस्मिता का जयघोष है, इस हमें अक्षुण्य रखना होगा।उक्त अवसर पर प्रधानाचार्यगण सी०एस०सिंह, डॉ० ए०के० चौबे, रचना अग्रवाल, छात्रावास अधीक्षक ले० एम०एस० यादव (रि०) हवलदार यादव, एस०के० शर्मा, प्रमोद श्रीवास्तव सहित सभी शिक्षक एवं कर्मचारी मौजूद रहे। सांस्कृतिक कार्यक्रम मंजूलता शर्मा के निर्देशन में व परेड शारीरिक शिक्षा प्रभारी गोरखनाथ के नेतृत्व में हुआ।

Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider television Channel covering almost 15,00,000 Domestic and commercial Screen in the Town

Post a Comment

Previous Post Next Post