बीएचयू केंद्रीय विद्यालय में G-20 भारतम् फैशन शो का हुआ आयोजन

काशी हिंदू विश्वविद्यालय स्थित केंद्रीय विद्यालय में "G-20 भारतम्" फैशन शो का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के कुल 60 बच्चों ने प्रतिभाग किया। बच्चों ने अपने हाथों से 20 देशों के परिधानों को खादी के कपड़े पर डिजाइन तैयार किया और रैम्प पर अपने कला को प्रदर्शित किया। विद्यालय के छात्र छात्राओं ने 20 देश के अलग-अलग परिधान में रैम्प पर वॉक किया। इस कार्यक्रम की विशेष बात यह थी कि बच्चों ने अपने हाथों से खादी के कपड़ों से वस्त्र तैयार किया और अलग-अलग देश के परिधान को प्रदर्शित किया। 


इस कार्यक्रम के आयोजक कौशलेश ने बताया कि जी-20 भारतम् कलर फेस्ट यह कार्यक्रम जी-20 कार्यक्रम से संबंधित है। जिसमें हमारे विद्यालय के 60 बच्चों ने प्रतिभाग किया है। जिसमे 20 देशों के अलग-अलग परिधानों को बनाया है। इन परिधानों को बनाने में खादी के वस्त्रों का प्रयोग किया गया है। इसको बच्चों द्वारा बनाया गया है और बच्चों ने ही डिजाइन किया है और आज यह बच्चे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं। वैष्णवी मिश्रा ने बताया कि हमने डिजाइनिंग का काम किया है जिसमें हमने साउथ अफ्रीका का ड्रेस डिजाइन किया है। जिसमें एक मेल और एक फीमेल मॉडल है जो रैंप वॉक कर रहे हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post