जीवनदायिनी माँ गंगा की आरती तो सनातनी है लेकिन काशी में गंगा सेवा निधि के संस्थापक अध्यक्ष पं. सत्येन्द्र मिश्र ने इस परम्परा को नित्य का उत्सव बनाया मन के कैनवास पर सोच की कुंची से सजा कर भव्यता के चरम तक पहुँचाया व गंगा आरती की वैभव गाथा को अतुल्य भारत में स्थान दिलाई अंतराष्ट्रीय स्तर पर आरती को अलग पहचान दी। गंगा सेवा निधि के संस्थापक अध्यक्ष स्मृतिशेष पं.सत्येन्द्र मिश्र की दसवीं पुण्यतिथि पर गंगा आरती उनको समर्पित रही।
माँ गंगा की आरती से पूर्व संस्थापक अध्यक्ष को गंगा सेवा निधिके अध्यक्ष सुशांत मिश्र, कोषाध्यक्ष आशीष तिवारी सचिव सुरजीत सिंह, ट्रस्ट सचिव हनुमान यादव व माँ गंगा की आरती करने वाले अर्चको द्वारा दसवीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी गई इस अवसर पर गंगा सेवा निधि परिवार ने श्रद्धासुमन अर्पित किया एवं माँ गंगा की आरती को संस्था के संस्थापक अध्यक्ष स्मृतिशेष पं. सत्येंद्र मिश्र को समर्पित रही।
Tags
Trending