घर-घर तिरंगा हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने हेतु छात्राओं ने ली शपथ

आजादी के 75 वी वर्षगांठ के अवसर पर आजादी के अमृत महोत्सव के तहत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर 13 से 15 अगस्त 2022 को स्पेशल मोमेंट घर-घर तिरंगा हर-घर तिरंगा का आयोजन किया गया था। जिसमें भारतवासियों ने हर्षोल्लास और जोश-खरोश के साथ इस महान उत्सव को शानदार ढंग से यादगार के रूप में मनाया था। उसी पल को स्वतंत्रता दिवस के 76 वी वर्षगांठ पर पुनः हर घर तिरंगा घर-घर तिरंगा के रूप में मनाने की अपील के साथ सामाजिक संस्था सुबह-ए-बनारस क्लब के बैनर तले संस्था के अध्यक्ष मुकेश जायसवाल, लक्ष्मी हॉस्पिटल के प्रबंध निदेशक डॉ.अशोक कुमार राय, कॉलेज की प्रधानाचार्या डॉ. प्रियंका तिवारी के नेतृत्व में मैदागिन स्थित श्री हरिश्चंद्र बालिका इंटरमीडिएट कॉलेज के परिसर में छात्राओं के हाथ में राष्ट्रध्वज तिरंगा देकर यह शपथ दिलाया गया। 


ताकि तिरंगे के प्रति प्यार व सम्मान दिखाने के लिए वह 13 से लेकर 15 अगस्त तक अपने अपने घरों पर तिरंगा फहरायेगी या अपने घर पर लगाएंगी। तथा जागरूकता के तहत वह इसके लिए दूसरों को भी प्रेरित करेंगी। सदस्यों ने कहा कि बच्चों के सार्थक प्रयास और हम सबके पहल से ही घर-घर तिरंगा फहराने का अभियान प्रधानमंत्री के सपनों को प्रत्येक वर्ष साकार करता रहेगा । हम सब मिलकर यह शपथ लेते हैं कि इस महान पर्व को हम पूरी निष्ठा के साथ मिलकर मनाते हुए अपने कर्तव्यों का पालन करेंगे ।कार्यक्रम में सैकड़ों छात्राएं शामिल थी।

Post a Comment

Previous Post Next Post