स्वामी हरसेवानन्दं पब्लिक स्कूल वाराणसी में प्रबन्धक बाबा प्रकाशध्यानानन्द के निर्देशन में छात्रावासीय बच्चों एवं 104, द्रुत कार्य बल के तत्वाधान में हर घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगा यात्रा निकाली गयी जो विद्यालय परिसर से निकलकर रमना, बनपुरवा गाँव में तिरंगा का वितरण किया।
अपनी माटी अपना देश तथा माटी को नमन, वीरों का वन्दन थीम के तहत अपनी सीमाओं को सुरक्षित रखने वाले सशस्त्र सैनिकों के साथ छात्रावासीय बच्चे उनका अभिनन्दन किये तथा उनके साथ मिलकर तिरंगा वितरित कर झण्डे के महत्व को तथा बलिदानी परम्परा वाले देश भारत के गौरव को जन-जन तक पहुँचाया। सड़क पर हाथों में तिरंगा लिये छात्रों व सैनिको का यह समूह बीच-बीच में भारत माता की जय, बन्देमातरम्, अपनी माटी अपना देश, इन्कलाब जिन्दाबाद के नारे लगा रहा था।
जिसे सुन गाँव वासियों के रोम-रोम में वीर रस का संचार हो रहा था।तिरंगा यात्रा में 104, द्रुत बल के असिसटेन्ट कमाण्डर रमन डोभाल, इस्पेक्टर अभिमन्यु सिंह, बलबीर सिंह, नरसी दास तथा ए यस आई सुखबीर सिंह विद्यालय के प्रधानाचार्य डा० ए के चौबे, छात्रावास अधीक्षक रिटा० ले० यम यस यादव, यस के शर्मा, हवलदार यादव तथा गोरखनाथ इत्यादि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में चन्दौली जनपद के अर्न्तराष्ट्रीय खिलाड़ी धर्मदेव यादव की उपस्थिति अपनी माटी को गरिमा प्रदान कर रही थी।