काशी हिन्दू विश्वविद्यालय का सर्जरी विभाग इंडियन हर्निया सोसाइटी के तत्वाधान में आई. एच. एस. कॉन सम्मेलन 2023 का 15वां राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित करने जा रहा है। सम्मेलन का आयोजन आगामी 25 व 26 अगस्त को बीएचयू के पदमश्री के. एन. उडुपा सभागार में किया जाएगा। सम्मेलन में देश के विख्यात लेप्रोस्कोपिक सर्जन के साथ देश के विभिन्न मेडिकल कालेज के रेजिडेंट डाक्टर भी शामिल होंगे।
सम्मेलन के पूर्व बीएचयू के जनसंपर्क कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में सम्मेलन की आयोजक समिति के अध्यक्ष डा. सीमा खन्ना ने बताया की सम्मेलन में 30 से अधिक मरीजों का आपरेशन देश के सुप्रसिद्ध लेप्रोस्कोपिक सर्जन करेंगे। जिसके लिए मरीजों को न तो कहीं बाहर जाना पड़ेगा और न ही कोई अतिरिक्त शुल्क लिया जाएगा। सम्मेलन में हर्निया बिमारी से संबंधीत विभिन्न आपरेशन देश के अग्रणी सर्जन करेंगे तथा उसका सजीव प्रसारण बीएचयू के के. एन. उडूपा सभागार में किया जाएगा ।