ज्ञानवापी सर्वे व जुमे की नमाज के मद्देनजर पुलिस प्रशासन दिखी मुस्तैद

ज्ञानवापी सर्वे और शुक्रवार की जुमे की नमाज को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था देखने को मिली। एसीपी दशाश्वमेध अवधेश कुमार पांडेय एवं थाना प्रभारी चौक शिवाकांत मिश्रा ने भारी पुलिस बल के साथ संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील इलाकों में गश्त किया और लोगों से अपील किया कि कोई भी आपत्तिजनक टिप्पणी या सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो वायरल करता है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। 


उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। क्योंकि शांति सौहार्द का प्रतीक है बनारस और हम आप लोगों से अपील करते हैं की शांति बनाए रखें और दूसरे से भी आप लोग अपील करें कि शांति व्यवस्था बनाए रखें।


वही शहर के अन्य इलाकों में भी पुलिस की चाक-चौबंद रही। शहर के संवेदनशील और अति संवेदनशील इलाकों में पुलिस मुस्तैद दिखी। बजरडीहा क्षेत्र में भी काफी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात रही और शांतिपूर्ण तरीके से जुमे की नमाज अदा कराई गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post